विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Form PDF

0.42 MB / 2 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Form

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Form

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना PDF के तहत पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को अपने हुनर को और भी निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना – पहल और लाभ

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों और हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का निर्णय लिया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें और फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है, जरूरी पात्रता व शर्तें क्या निर्धारित की गई हैं और कुशल कारीगर श्रम रोजगार योजना का आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Form – Guidelines

  • योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है।
  • योजनान्तर्गत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • सफल प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बंधित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हों। ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम के सम्बन्धित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • परिवार का केवल एक सदस्य ही योजनान्तर्गत पात्र होगा। परिवार का आशय पति अथवा पत्नी से है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको नया पंजीकरण करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसका लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा।

Download विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Form PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!