Tola Sevak Form Download PDF

0.06 MB / 1 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Tola Sevak Form Download

Tola Sevak Form Download

बिहार सरकार ने बिहार महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत बिहार शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालीमी मरकज पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। बिहार में कुल 2206 शिक्षा सेवक (टोला सेवक ) और तालीमी मरकज के लिए पद खली है जिसमे बिहार के स्थानीय निवासियों से आवेदन लिया जायेगा बिहार के सभी जिले से आवेदन लिया जायेगा जिसमे मैट्रिक (10th Pass) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |

बिहार शिक्षा विभाग ने अक्षर आंचल योजना के तहत हर वार्ड में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती पूरे बिहार में करीब 2206 पदों पर की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म के जरिए कर सकते हैं।

Tola Sevak Form Download Overview

आर्टिकल का नामBihar Tola Sevak Vacancy 2025
भर्ती का नामबिहार टोला सेवक वैकेंसी 2025
लेख का प्रकारसरकारी नौकरी
कौन आवेदन कर सकता है?केवल बिहार राज्य के आवेदक ही आवेदन कर सकते है।
रिक्त पद का नामटोला सेवक / शिक्षा सेवक
रिक्त पदों की कुल संख्या2,206 पद
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
Bihar Tola Sevak Salary

पहले निर्धारित मानदेय राशि  – ₹ 11,000 रुपय

नव निर्धारित मानदेय राशि – ₹ 22,000  रुपय

आयु सीमाकम से कम 18 साल व अधिक से अधिक 45 साल
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
आवेदन शुल्कनि – शुल्क

बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2025 – आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां 

कार्यक्रम एंव विवरणतिथियां व जिम्मेवारी

कार्य – आबादी की प्रखंडवार सूची तैयार करना

कार्य विवरण – सर्वे या जिला मे उपलब्ध जिला सेकेंन्डरी सोर्स के आंकड़ो के आधार पर पूरे जिले की महादलित, दलित एंव अल्पसंख्य अति पिछड़ा वर्ग आबादी बहुल्य टोलोें के अधिकतम से घटते क्रम मे ( आबादी के आधार पर  ) प्रखंडवार सूची तैयार करना।

निर्धारित तिथि – 15 अप्रैल, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी –जिला पदाधिकारी द्धारा चिन्हित पदाधिकारी

कार्य – रिक्ति निर्धारण

कार्य विवरण – महादलित, दलित एंव अल्पसंख्य अति पिछड़ा वर्ग आबादी बहुल्य टोलोें की प्रखंडवार सूची के आधार पर चयन हेतु टोला एंव कोटि का निर्धारण।

निर्धारित तिथि – 25 अप्रैल, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – जिला पदाधिकारी द्धारा चिन्हित पदाधिकारी

कार्य – समिति गठन

कार्य विवरण – संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता मे नियोजन हेतु समिति का गठन

निर्धारित तिथि – 30 अप्रैल, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

कार्य – विज्ञापन

कार्य विवरण – नियोजित हेतु NIC के वेबसाइट तथा प्रखंड एंव पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर सूचना व नोटिस का प्रकाशन

निर्धारित तिथि – 05 मई, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता ) एंव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

कार्य – आवेदन प्राप्त करना

कार्य विवरण – समिति के सदस्य – सह – संयोजक ( चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ) के द्धारा नियोजन हेतु आवेदन प्राप्त करना, तिथिवार पंजी के संधारण एंव आवेदन को प्राप्ति रसीद देना।

निर्धारित तिथि  – 20 मई, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एंव चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक

कार्य – मेधा अंक की गणना

कार्य विवरण – नियोजन समिति द्धारा प्राप्त आवेदन के मेधा अंक की गणना कर जिला के वेबसाइट, प्रखंड एंव पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशित करना

निर्धारित तिथि – 23 मई, 2025

कार्य की जिम्मेवारी –  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता ), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी

कार्य – आपत्ति आंमत्रण

कार्य विवरण – मेधा सूची मे किसी भी प्रकार की आपत्ति होेने पर एक सप्ताह के अन्दर आपत्ति प्राप्त करना, आपप्तिकर्ता को प्राप्ति रसीद देना और आपत्ति का तिथिवार पंजी मे संधारण करना

निर्धारित तिथि – 05 जून, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी

कार्य – अन्तिम मेधा सूची का प्रकाशन

कार्य विवरण – समिति द्धारा आपत्ति निराकरण के बाद अभ्यर्थियोें की अन्तिम मेधा सूची तैयार कर जिला के वेबसाइट, जिला कार्यालय एंव प्रखंड शिक्षा कार्यालय के नोटिसबोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा

निर्धारित तिथि – 10 जून, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता ) और चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी

कार्य – मेधा सूची का अनुमोदन

कार्य विवरण – मेधा सूची का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता ) द्धारा 15 दिनोे के अन्दर अनुमोदन कर नियोजन पत्र संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को उपलब्ध करवाना।

निर्धारित तिथि  – 15 जून, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता )

कार्य – प्रशिक्षण हेतु नवचयनित शिक्षा सेवकोें की सूची का प्रेषण

कार्य विवरण – नवचयनित शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक ( तालीमी मरकज ) की सूची पांच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जन शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करवाना।

निर्धारित तिथि – 20 जून, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता )

कार्य – प्रशिक्षण एंव नियोजन पत्र वितरण

कार्य विवरण – नवचयनित शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक ( तालीमी मरकज ) की सूची पांच दिवसीय प्रशिक्षण एंव उन्मुखीकरण तथा प्रशिक्षण के उपरान्त नियोजन पत्र का वितरण

निर्धारित तिथि – 30 जून, 2025 तक

कार्य की जिम्मेवारी – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( साक्षरता )

Tola Sevak Form Download – जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की मैट्रिक की मार्कशीट और सभी प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो (पासपोर्ट साइज)

Eligiblity Creteria for Bihar Tola Sevak Vacancy 2025?

अब यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से अनिवार्य योग्यताओं के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए,
  • अभ्यर्थी उसी जिले व टोले से आवेदन कर रहा हो जहां से वो आवेदन कर रहा है,
  • उम्मीदवार कम से कम मैट्रिक / 10वीं पास होने चाहिए और
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 45 साल होनी चाहिए आदि।

Download Tola Sevak Form Download PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!