Swadeshi Chikitsa Book Part 2
भाई राजीव दीक्षित जी का जन्म 30 नवम्बर 1967 को हुआ था और उनका देहांत 30 नवम्बर 2010 को हुआ था। वह एक भारतीय वैज्ञानिक, प्रखर वक्ता और आजादी बचाओ आन्दोलन के संस्थापक रहे हैं। बाबा रामदेव ने उन्हें भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा था, जिस पद पर वे अपनी मृत्यु तक रहे।
उन्होने मौजूदा हालात पर बहुत सी बातें बोली जिनमें से स्वास्थ्य सबसे ऊपर है इसलिए उन्होने बताया की आधुनिक चिकित्सा विज्ञानी जिस रफ्तार से नई-नई दवाइयाँ बना रही है नई-नई बीमारियाँ उससे कहीं ज्यादा तेजी से पैदा हो रही हैं। दरअसल यह पुस्तक देशी चिकित्सा की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के विशेष उद्देश्य से लिखी गई है। इस स्वदेशी चिकित्सा किताब भाग – 2 को भाई स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी के विचारों के आधार पर लिखा गया है जिससे आने वाली पीढ़ी आयुर्वेद के माध्यम से बीमारियों गंभीर बीमारियों से लड़ सके।
स्वदेशी चिकित्सा भाग 2 विषय – Table of Content
स्वदेशी चिकित्सा पुस्तक भाग 2 की विषय सूची या Table of Content निम्न्लिखित है:
- प्रस्तावना – पेज नंबर 4
- प्रथम अध्याय – ज्वर चिकित्सा (पेज 5 – 39)
- दूसरा अध्याय – रक्तपित्त चिकित्सा (पेज 40 – 47)
- तीसरा अध्याय – कास रोग, खांसी चिकित्सा (पेज 48 – 75)
- चौथा अध्याय – भवास, दमा, अस्थमा चिकित्सा (पेज 76 – 85)
- पांचवा अध्याय – राजयक्ष्मा टीबी या तपैदिक रोग (पेज 86 – 96)
- छठा अध्याय – हृदय, तृष्णा रोग (पेज 97 – 109)
- सातवाँ अध्याय – मद्यपान से होने वाले रोगों की चिकित्सा(पेज 110 – 120)
Also, Check – Swadeshi Chikitsa Book Part 3 PDF