MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था अत्यधिक लचीली मुक्त शिक्षा के माध्यम से की जाती हैा छात्रों को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की इस लचीली शिक्षा के माध्यम से शिक्षित होने के कई अवसर लगातार उपलब्ध कराए जाते हैं| विधार्थियों को आइसेक्ट किओस्क के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाती है। म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की योजनाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु लगातार 9 अवसर प्रदान किए जाते हैंा छात्र के उत्तीर्ण विषयों का संकलन तब तक किया जाता है जब तक कि वह पूरे 5 विषयों को परीक्षा पास नहीं कर लेताा छात्र को 5 विषयों की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंकसूची तथा प्रमाणपत्र दिए जाते है।
इस योजना हेतु 10वीं के साथ दो वर्षीय आई.टी.आई. पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए कोई एक भाषा तथा उद्यमिमता एवं रोजगार कौशल (इन्टरप्रोनरसिप) विषय और एक वर्षीय आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए एक भाषा एवं एक विषय ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं विषय सूची से तथा उद्यमिता एवं रोजगार कौशल (इन्टरप्रोनरसिप) के प्रश्नपत्र परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।
Ruk Jana Nahi Form Online
- हाईस्कूल या हायर सेकण्डरी परीक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के लिए निर्धारित समयावधि में छात्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से विवरणिका डाउनलोड करेगा।
- छात्र विवरणिका का पूर्णरूपेण अध्ययन करेगा तत्पश्चात् छात्र वह ऑनलाइन या कियास्क के माध्यम से फार्म भरेगा और उसे नियत माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा करना होगाा शुल्क में छूट संबंधी जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं विकलांगता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि एवं पात्रता संबंधी प्रमाणपत्र/अंकसूची को ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कराना होगा। आवेदन भरने के पूर्व निर्देशों एवं विषय कोड तालिका को ध्यान पूर्वक पढे।
- क्रेडिट योजनान्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों द्वारा पूर्व परीक्षा की कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की पूर्व मण्डल की अंकसूची अपलोड कराना होगा। इसके अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा।