
Ras Transfer List Today
राजस्थान की सरकार ने IAS, IPS अफसरों के साथ-साथ RAS अधिकारियों के भी कई लॉट में तबादले हुए. भजनलाल सरकार बनने के बाद तबादलों का जो दौर शुरू हुआ है वह अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार रात भी राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक साथ 396 RAS अधिकारियों का तबादला किया है. इन अधिकारियों के तदाबले की चिट्ठी कर्मिक विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.