Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Merit List 2024 PDF

2.85 MB / 156 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Merit List 2024

Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Merit List 2024

राजस्थान में चल रही देवनारायण स्कूटी योजना और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना दोनों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, मेरिट लिस्ट में नाम देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के पिछड़ा वर्ग (बंजारा, लोहार, गुज्जर, राइका, रेबारी ) की छात्राओं को शामिल किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा राज्य की 12 से लेकर पोस्ट ग्रजुएशन वाली छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। Devnarayan Free Scooty Scheme 2024 के तहत राजस्थान सरकार प्रोत्साहन राशि भी छात्राओं को प्रदान करेगी। जिससे छात्राओं को काफी फायदा होगा।इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्कूटी हेतु 12 वी कक्षा व नियमित स्नातक प्रथम वर्ष में गैप होने पर छात्रा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 का लाभ देय नहीं होगा।

Rajasthan Free Scooty Yojana का उद्देश्य

जैसे आप लोग जानते है कि राज्य में महिला की साक्षरता दर कम है इन बात पर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है इस फ्री स्कूटी योजना 2024 के तहत ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रो की छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करके साक्षरता की दर को बढ़ाना इस योजना के तहत छात्राओं को फ्री स्कूटी प्रदान करना। Devnarayan Free Scooty Scheme 2024 के तहत छात्राओं स्कूल शिक्षा को पूरा करने और उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध करानाऔर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करना।

Download Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Merit List 2024 PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!