निपुण भारत मिशन 2025 – Nipun Bharat Mission PDF

3.37 MB / 24 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
निपुण भारत मिशन [y] - Nipun Bharat Mission

निपुण भारत मिशन 2025 – Nipun Bharat Mission

निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई 2021 को आरंभ किया गया है। इस योजना का पूरा नाम नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी है। इस योजना के माध्यम से सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा। जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों को प्रदान किया जा सकेगा। निपुण योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा।

NIPUN Bharat Mission PDF स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्त्रीय तंत्र स्थापित किया जाएगा। यह 5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय-राज्य-जिला-ब्लाक-स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए किया गया है।

Nipun Bharat Mission – Highlights

योजना का नाम निपुण भारत , NIPUN Bharat Yojana
संबंधित विभाग स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
शुरुआत की गयी 5 जुलाई 2021 , केंद्र सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट www.education.gov.in

निपुण भारत मिशन 2023 (NIPUN भारत योजना 2023)

NIPUN Bharat के माध्यम से आधारभूत साक्षरता तथा संख्यामकत को तीसरी कक्षा के छात्रों के अंतर्गत विकास किया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में उनको शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी बाधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा निपुण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

  • बच्चों का स्वास्थ्य
    • शारीरिक विकास
    • व्यायाम और खेल
    • स्वच्छता के पहलू
    • वस्तुओं, खिलौनों आदि को व्यवस्थित ढंग से रखना
    • बच्चों की सामाजिक एवं भावनात्मक प्रगति आदि
  • बच्चों को प्रभावी संचारक बनाना
    • स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के तहत बच्चों की मातृभाषा को संचारक की भाषा बनाना जिससे कि वह अपनी बात संचारक के सामने रख सकें।
    • भाषा एवं मूलभूत साक्षरता के लिए उपायुक्त प्रदर्शन
    • हंसोदापन भावना का विकास
    • गैर मौखिक संचार को महत्व देना
  • बच्चों को इन्वॉल्व लर्नर बनाना
    • कहानियां बनाने के लिए प्रोत्साहित करना
    • बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट एवं टास्क देना
    • भौतिक वातावरण को समझने का मौका प्रदान करना
    • पोर्टफोलियो
    • आकलन के लिए श्रव्य दृश्य उपकरणों का निर्माण
    • प्रश्न बैंक का विकास आदि

निपुण भारत 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया

आधारभूत साक्षरता तथा संख्यामकता के प्रकार क्या है?

यह दो प्रकार के होते हैं जिसकी जानकारी निम्न प्रकार से है –

मूलभूत भाषा एवं साक्षरता (Basic Language and Literacy)

  • मौखिक भाषा का विकास
  • धवनियात्मक जागरूकता
  • डिकोडिंग
  • शब्दावली
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन
  • पठन प्रवाह
  • प्रिंट के बारे में अवधारणा
  • लेखन
  • कल्चर ऑफ रीडिंग

मूलभूत संख्यामकता और गणित कौशल (Basic Numeracy and Math Skills)

  • पूर्व संख्या अवधारणाएं
  • नंबर एंड ऑपरेशन ऑन नंबर
  • गणितीय तकनीकें
  • मापन
  • आकार एवं स्थानिक समाज
  • पैटर्न

निपुण भारत योजना का उद्देश्य

  • निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी।
  • निपुण भारत मिशन का उद्देश्य कक्षा 3 से कक्षा 6 के छात्रों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान देना है। जिससे उनकी शिक्षा की नींव मजबूत बन सके। बुनियादी ज्ञान मजबूत होना आवश्यक है। आज भी ग्रेड 3 में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए और उनके सम्पूर्ण मानसिक विकास करने के लिए ये आवश्यक है की आज के समय की मांग के अनुसार उन्हें बुनियादी शिक्षा और उसके पाठ्यक्रमों में पारंगत बनाया जाए।
  • यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिससे की उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। 
  • NIPUN Bharat का संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आरंभ किया गया है। निपुण भारत योजना के माध्यम से बच्चे संख्या, माप और आकार के क्षेत्र के तर्क को भी समझ पाएंगे।

निपुण भारत 2023 के हितधारकों की सूची

1. CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन)
2. राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश (States & UTs)
3. स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
4. सेंट्रल स्कूल आर्गेनाइजेशन
5. नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
6. मुख्य शिक्षक
7. कम्युनिटी एवं पैरेंट
8. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग
9. ब्लॉक रिसर्च सेंटर तथा क्लस्टर रिसोर्सेज सेंटर
10. डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर
11. सिविल सोसाइटी आर्गेनाइजेशन
12. प्राइवेट स्कूल
13. गैर सरकारी संगठन (Non Government Organization)

NIPUN Bharat Mission के भाग

  1. परिचय
  2. मूलभूत संख्यामकता और गणित कौशल
  3. मूलभूत भाषा और साक्षरता को समझना
  4. शिक्षा और सीखना: बच्चों की क्षमता और विकास पर ध्यान
  5. योग्यता आधारित शिक्षा की ओर स्थानांतरण
  6. लर्निंग एसेसमेंट
  7. शिक्षण -अधिगम प्रक्रिया: शिक्षक की भूमिका
  8. राष्ट्रीय मिशन: पहलू एवं दृष्टिकोण
  9. स्कूल की तैयारी
  10. मिशन की सामरिक योजना
  11. मिशन कार्यान्वयन में विभिन्न हितग्राहियों की भूमिका
  12. SCERT और DIET के माध्यम से शैक्षणिक साहित्य
  13. दीक्षा/NDEAR का लाभ उठाना , डिजिटल संसाधनों का भंडार
  14. निगरानी और सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा
  15. मिशन की स्थिरता
  16. माता पिता एवं सामुदायिक जुड़ाव
  17. अनुसंधान, मूल्यांकन एवं दस्तावेजी करण की आवश्यकता

निपुण भारत का राष्ट्रीय परिदृश्य

  1. शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना
  2. शिक्षा की पहुँच पर ध्यान देना
  3. बच्चों के सीखने के परिमाण पर ध्यान
  4. सीखने के परिमाणों की उपलब्धि का मापन करना

निपुण भारत मिशन से समबन्धित प्रश्न उत्तर (FAQ’s)

NIPUN Bharat का पूरा नाम क्या है ?
इस मिशन का पूरा नाम National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy है।

निपुण भारत मिशन की शुरुआत कब हुई ?
NIPUN भारत को शिक्षा विभाग द्वारा 5 जुलाई 2021 को आरम्भ किया गया।

NIPUN Bharat का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
प्री-स्कूल (ग्रेड-3) के 4 से 10 वर्ष की आयु छात्रों को आधारभूत साक्षारता और संखायात्मकता ज्ञान प्रदान कर उन्हें लिखना, पढ़ना व अंकगणित करने की क्षमता में सुधार करना है।

निपुण भारत मिशन प्रमुख कंपोनेंट्स क्या हैं ?
डाटा संधारण, गणितय संचार, पैटर्न, मापतोल, नंबर एंड ऑपरेशन ऑन नंबर पैटर्न्स आदि, और मूल भूत भाषा एवं साक्षारता केमौखिक भाषा को विकास, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, लेखन, शब्दावली, डिकोडिंग आदि है।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके निपुण भारत मिशन | Nipun Bharat Mission PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download निपुण भारत मिशन 2025 – Nipun Bharat Mission PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!