National Achievement Survey 2024
National Achievement Survey (NAS) 2025 PDF is a nationally representative large-scale survey of students’ learning undertaken by the Ministry of Education, Government of India. NAS gives a system-level reflection on the effectiveness of school education. Findings help compare the performance across the spectrum and across the population in order to find the desired direction for improvements.
The National Council of Educational Research and Training (NCERT) has developed the Assessment Framework for gauging the competencies attained by the students vis-a-vis learning outcomes. This national-level survey would be conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE) as Assessment Administrator for Grade 3, 5, 8, and 10 students of State Govt. schools, Govt. Aided schools, Private Unaided recognized schools, and Central Government schools.
नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2025
Classes | Subject Covered |
3 | Language, Mathematics, Environmental Studies |
5 | Language, Mathematics, Environmental Studies |
8 | Language, Maths, Science, Social Science |
10 | English, Maths, Science, Social Science, Modern Indian Language |
National Achievement Survey – Organizing Stages
- NCERT से प्राप्त विस्तृत दिशानिर्देशानुसार राज्य की कार्ययोजना जारी करना।
- राज्य स्तर पर NAS योजना और क्रियान्वयन के लिए कोर टीम का गठन करना।
- NAS टेस्ट प्रबंध (administration) के लिए NCERT, निदेशालय, SmSA और समस्त DIET के साथ समन्वय से विस्तृत कार्य योजना बनाना।
- NCERT modules के आधार पर राज्य, जिला, ब्लॉक और विद्यालय स्तर पर NAS आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशालाओं का आयोजन।
- NAS के प्रभावी प्रबंधन हेतु सभी Stake holders के लिए दिशा-निर्देश शेयर करना।
- प्रभावी संपर्क एवं सूचना के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना।
- फील्ड में सहयोग एवं प्रबोधन प्रक्रिया (support and monitoring mechanism) को लागू करना।
- निगरानी के लिए डेटा आधारित योजना तैयार करना।
- Data संग्रहण एवं प्रबंधन Mechanism बनाना (OMR sheets scan एवं एकत्रित करने से लेकर एनसीईआरटी से समेकित CSV फाईल भेजने तक)
- NCERT से प्राप्त जिला रिपोर्ट कार्ड को जिलों के साथ साझा करना एवं सभी का आमुखीकरण करना।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 – राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2023 की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पहलू
- शिक्षकों को NAS प्रश्न पैटर्न पर आमुखीकृत होना।
- सीखने के प्रतिफलों पर गहरी समझ बनाना और उन्हें पाठ्य पुस्तक और चेकलिस्ट संकेतकों के साथ संरेखित (align) करना।
- कक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया (FA&SA) को देखना।
- छात्रों के अभ्यास के लिए नमूना मॉडल पेपर तैयार करना।
- बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (एनईपी और एफएलएन मिशन) पर अधिक ध्यान देना।
- NAS की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के उपचारात्मक शिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करना जरूरी।
- RSCERT द्वारा एक उपचारात्मक शिक्षण लर्निग पैकेज विकसित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण 2025 के क्रियान्वयन संबंधी निर्देश – National Achievement Survey in Hindi
- NAS 2023 परीक्षण दिनांक 12 नवम्बर 2021 को होना है।
- NAS 2023 परीक्षण प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया है।
- सर्वे कार्य राज्य के 27 जिलों के कक्षा 3, 5, 8, 10 के चयनित स्कूलों में किया जाना है।
- सर्वे कार्य शिक्षा विभाग व CBSE के सदस्यों के द्वारा किया जायेगा।
- NAS का आयोजन सरकारी, अनुदान प्राप्त, प्रायवेट एवं केन्द्रीय विद्यालयों के चयनित स्कूलों में भी किया जाना है।
- इस दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधि, खेलकूद का आयोजन न करने के निर्देश।
- सर्वे कार्य हेतु प्रति जिला लगभग 200-400 फील्ड इन्वेटिगेटर (FI) का चयन किया गया है।
- FI के रूप में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
- सर्वे के दिन इन FI को प्रातः 7:30 बजे अपने चयनित स्कूलों में पहुँचने का निर्देश ।
- दूरस्थ क्षेत्रों के चयनित स्कूलों में इन FI को 1 दिन पूर्व पहुँचना होगा।
- अतः स्कूल के समीप 1 दिन पूर्व इनके सुरक्षित आवास की व्यवस्था करने हेतु जिले के BEO, BRC, CAC को निर्देशित किया गया है।
- दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों के लिए सर्वे के दिन समय पर पहुँच पाना संभव नहीं है। उन क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों को DEC से 1 दिन पूर्व सील बंध पैकेट एकत्र करने की अनुमति दी गयी है।
- सील बंध पैकेट को सुरक्षित मार्ग और भंडारण के लिए DNO, DMC एवं DEO पर्यवेक्षकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।
- यह कार्य राष्ट्रीय स्तर का है। अतः इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये हैं ।