कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र 2025 PDF

3.99 MB / 282 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र 2024
Preview PDF

कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र 2025

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना का शुभारम्भ 21 दिसंबर को उद्धव ठाकरे की सरकार के बनने के बाद किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो ने 30 सितम्बर तक फसल के लिए लिये गए ऋण को राज्य सरकार द्वारा माफ़ (The loan taken for the crop will be waived by the state government ) किया जायेगा ।

Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2025 के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा। इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत (Small and marginal farmers ) को दिया जायेगा इसके साथ ही राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2025 के तहत कवर किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत जल्द ही लाभार्थियों की तीसरी सूची (Karj Mafi List Maharashtra 2025 PDF) जारी की जाएगी। राज्य के जिन किसानो का नाम इन दो सूची के अंतर्गत नहीं आया है वह अब तीसरी सूची में भी अपने नाम की जांच कर सकते है ।

कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र 2025 – Mahatma Jyotiba Phule karj Mafi Yojana 2025

योजना का नामकिसान कर्ज माफी योजना
वर्ष2025
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभकिसानों को दिया जाएगा
माफी सूचीऑनलाइन प्रक्रिया
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmjpsky.maharashtra.gov.in

Karj Mafi 2025 Maharashtra List

संभाजीनगर ५० हजार कर्जमाफी अनुदान लिस्टDownload PDF
लातूर ५० हजार कर्जमाफी अनुदान लिस्टDownload PDF
पुणे जिल्हा यादी येथे डाउनलोड कराDownload PDF
वाशीम जिल्हा यादी येथे डाउनलोड कराDownload PDF
बीड जिल्हा यादी येथे डाउनलोड कराDownload PDF
नगर जिल्हा यादी येथे डाउनलोड कराDownload PDF
कोल्हापूर जिल्हा यादी येथे डाउनलोड कराDownload PD

महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी (Mahatma Jyotiba Phule karj Mafi Yojana 2025) प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक लाभार्थियों का बैंक के ऋण खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए और विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों से जुड़ा होना चाहिए।
  • मार्च से आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले बैंकों द्वारा तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड के साथ-साथ चावड़ी पर भी प्रकाशित किया जाएगा।
  • ये सूचियाँ राज्य के किसान के क्रेडिट खाते को एक विशिष्ट पहचान संख्या देंगी।
  • राज्य के किसानों को अपने आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या लेनी होगी और अपने आधार नंबर और ऋण राशि को सत्यापित करने के लिए ‘आप सरकार सेवा’ केंद्र पर जाना चाहिए।
  • यदि सत्यापन के बाद किसानों को ऋण राशि स्वीकृत की जाती है, तो कर्ज ऋण राहत की धनराशि नियमों के अनुसार ऋण खाते में जमा की जाएगी।
  • यदि किसानों की कर्ज ली गयी धनराशि और आधार संख्या पर अलग-अलग विचार हैं, तो इसे जिला कलेक्टर की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति निर्णय लेगी और अंतिम कार्रवाई करेगी।

Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana – Eligibility Creteria

  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
  • सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • जिस किसान के पास बैंक में खाता नहीं है वह योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और सांसद
  • इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन के साथ) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) को लाभ नहीं दिया जायेगा ।
  • महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पर) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)
  • राज्य के सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी दुग्ध संघों, नागरिक सहकारी बैंकों, सहकारी कताई मिलों और अधिकारियों जिनका मासिक वेतन 25000 रूपये से अधिक है।उन्हें इस योजना के तहत फायदा नहीं होगा।
  • राज्य के 25 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन धनराशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।
  • महराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो कृषि आय के अतिरिक्त आयकर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

सहज सोपी आणि पारदर्शक कार्यपद्धती

  • आपला आधार क्रमांक बँकेच्या, विविध कार्यकारी सहकारी संस्थेच्या कर्जखात्याशी संलग्न करावा.
  • मार्च २०२० पासून बँकांनी आधार क्रमांकासह आणि कर्ज खात्याच्या रकमेसह तयार केलेल्या याद्या सूचनाफलक तसेच चावडीवर प्रसिद्ध केल्या जातील.
  • या याद्यांमध्ये शेतकऱ्याच्या कर्जखात्याला विशिष्ट ओळख क्रमांक दिलेला असेल.
  • शेतकऱ्यांनी आधार कार्डासोबत आपल्याला दिलेला विशिष्ट ओळख क्रमांक घेवून ‘आपले सरकार सेवा’ केंद्रात जावून आपल्या आधार क्रमांकाची आणि कर्ज रकमेची पडताळणी करावी.
  • पडताळणी नंतर शेतकऱ्यांना कर्ज रक्कम मान्य असल्यास नियमानुसार कर्जमुक्तीची रक्कम कर्जखात्यात जमा होईल.
  • कर्ज रकमेबाबत व आधार क्रमांकाबाबत शेतकऱ्यांचे वेगळे म्हणणे असल्यास ते जिल्हाधिकाऱ्यांच्या समितीसमोर मांडले जाईल. समिती त्याबाबत निर्णय घेऊन अंतिम कार्यवाही करेल.

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana 2025 के दस्तावेज़ (पात्रता)

    • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा।
    • महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा।
  • बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा।
  • 1 अप्रैल से 31 मार्च तक लघु अवधि के फसली ऋण और पुनर्गठित फसली ऋण को माफ किया जाएगा।
  • राज्य सरकार ऋण राहत राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के ऋण खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत, व्यापारियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कामकाजी सहकारी समितियों और पुनर्गठित फसल ऋणों से लिए गए फसली ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा।

महाराष्ट्र कर्ज माफी लिस्ट 2025 – कैसे देखे

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्ज माफी सूची के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जिस पर लाभार्थी सूची उपलब्ध हो जारी नहीं की गई इस समय केवल नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से महात्मा ज्योतिराव फूले कर्ज मुक्ति लिस्ट अथवा सूची को प्राप्त किया जा सकता है।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।इसके बाद फिर आपको अपने गांव का चयन करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जायेगा ।
  • फिर आप Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi List 2025 में अपने नाम की जांच कर सकते है ।
  • जिलेवार महात्मा ज्योतिबा फुले शेतकरी कर्ज माफी योजना किसान सूची ऑनलाइन निम्न प्रारूप में होगी:
अहमदनगरअकोलाअमरावतीऔरंगाबाद
भंडाराबीडबुलढाणाचंद्रपुर
धुलेगडचिरोलीगोंदिया जिलाहिंगोली
जलगांवजलनाकोल्हापुरलातूर
मुंबई शहरनागपुरनांदेड़नंदुरबार
नासिकउस्मानाबादपालघरपरभनी
पुणेरायगढ़रत्नागिरीसांगली
सातारासिंधुदुर्गसोलापुरठाणे
वर्धावाशिमयवतमाळमुंबई उपनगर

यांना लाभ मिळणार नाही

  • आजी व माजी मंत्री, आजी व माजी आमदार आणि खासदार
  • केंद्र व राज्य शासनाचे अधिकारी, कर्मचारी (मासिक २५ हजार पेक्षा जास्त वेतन असणारे) (चतुर्थश्रेणी वगळून)
  • महाराष्ट्र शासनाचे अंगीकृत उपक्रमाचे अधिकारी, कर्मचारी (मासिक २५ हजार पेक्षा जास्त वेतन असणारे) (चतुर्थश्रेणी वगळून)
  • सहकारी साखर कारखाने,कृषीउत्पन्न बाजार समिती, सहकारी दूध संघ, नागरी सहकारी बँका, सहकारी सूत गिरणी यांचे संचालक मंडळ व या संस्थांमध्ये मासिक २५ हजार पेक्षा जास्त वेतन असणारे अधिकारी
  • २५ हजार रु. पेक्षा जास्त निवृत्तीवेतन घेण्याऱ्या व्यक्ती
  • शेती उत्पन्नाव्यतिरिक्त आयकर भरणाऱ्या व्यक्ती

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana Helpline Number

  • Cooperation Marketing and Textiles Department,
  • 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Cama Road,
  • Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
  • Email ID: contact.mjpsky2019@maharashtra.gov.in
  • Toll-Free Number: ८६५७५९३८०८ / ८६५७५९३८०९ / ८६५७५९३८१०

Download कर्ज माफी लिस्ट महाराष्ट्र 2025 PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!