Desh Bhakti Geet Lyrics Hindi PDF

0.52 MB / 21 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Desh Bhakti Geet Lyrics Hindi

Desh Bhakti Geet Lyrics Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए देश भक्ति गीत की लिस्ट पीडीएफ़ प्रारूप में लेकर आए हैं। जिन्हें सुनने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी। और ये देशभक्ति गीत आपके हर विचार के बारे में बात करेंगे जो कहता है कि आप भारतीय हैं और आपको इस बात पर गर्व है।

गणतंत्र दिवस व अन्य सभी राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत ही बेहतरीन गीत है जिन्हें आप सभी पसंद करेंगे। भारतीय देश भक्ति गीत को पढ़ने व सुनने के बाद हम सभी में देशभक्ति का जुनून जाग उठता है। जुनून ऐसा जो की सच में कुछ करने की ताकत देता है, अपने देश प्रेम के प्रति जाग उठाता है। देशभक्ति ही एक मात्र ऐसी भक्ति है जिसकी भक्ति करने के लिए सवा सौ करोड़ जनसंख्या आतुर रहती है। देश भक्ति में कोई जात धर्म या फिर कोई अलग रीति रिवाज नहीं होते है, कोई भी देश भक्ति को कर सकता है, बस दिल में प्रेम भावना होनी चाहिए।

Desh Bhakti Geet Lyrics Hindi – देशभक्ति गीत

Desh Bhakti Geet in Hindi – Saare Jahaa se Achhaa Lyrics

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी
वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा
वो पासबाँ हमारा।
गोदी में खेलती हैं
जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से
रश्क-ए-जिनाँ हमारा।
मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा।

यह देश है वीर जवानों का

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में, मचती में धूमें बस्ती में
पेड़ों में बहारें झूलों की, राहों में कतारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में
कहीं दंगल शोख जवानों के, कहीं करतब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले सजते हैं, नित ढोल और ताशे बजते हैं
दिलबर के लिये दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिये तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं

सरफरोशी की तमन्ना

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।
करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।
यों खड़ा मक़्तल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ऐ-कातिल में है ।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।

Desh Bhakti Geet in Hindi – Jahaa Daal Daal Par Lyrics

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा

Desh Bhakti Geet Lyrics

You can download the Desh Bhakti Geet Lyrics PDF using the link given below.

Download Desh Bhakti Geet Lyrics Hindi PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!