BPL List Bihar PDF

7.99 MB / 95 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
BPL List Bihar
Preview PDF

BPL List Bihar

बिहार सरकार ने BPL List जारी कर दी है जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालेनागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया जाता है लेकिन इन योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिनका नाम बीपीएल लिस्ट में उपस्थित होता है।

देश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उन  परिवारों को ही BPL श्रेणी में रखा  जाता है । वर्तमान समय में केंद्र सरकार Government Scheme का लाभ देने के लिए लाभार्थियों का चयन SECC 2011 डाटा में BPL परिवारों की सूची से कर रहे है।  देश के किसी भी राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार New BPL List 2025 में अपना नाम देख सकते हैं।

BPL List Bihar 2025 – Overview

योजना का नामबीपीएल सूची
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यसूची में नाम देखने की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटmnregaweb2.nic.in
साल2025

BPL List Bihar में अपना नाम कैसें देखें

चरण 1: सबसे पहले आपको SECC-2011  MGNAREGA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना  होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल आएगा।

Bihar BPL List PDF
Bihar BPL List PDF

चरण 2: इसके बाद आपको अपने “State”,”District”,”Block”,and “Panchayat” का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

चरण 3: इस BPL List में आप अपना नाम देख सकते है | उम्मीदवार  SECC 2011 अंतिम सूची के निचले भाग में मौजूद “प्रिंट” लिंक का उपयोग करके भी इसे प्रिंट डाउनलोड  कर सकते हैं।

बीपीएल सूची (New BPL List) 2025 का लाभ

  • जिन लोगो का नाम इस BPL List में आएगा उन्हें सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा  |
  • देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से BPL लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है |
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकारी कार्य में भी अतिरिक्त सहायता मिलेगी | इससे उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है और साथ ही रोजगार भी मिल सकता है |
  • बीपीएल सूची में नाम होने से सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि इससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती हैं |
  • बीपीएल कार्ड वाले नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओ कुछ छूट मिलती है |
  • देश के किसान को बीपीएल धारक होने का लाभ प्राप्त होगा। इसमें कृषकों को ऋण व्याज में कमी की जाएगी।

मोबाइल एप्प से BPL List में नाम चेक करे?

  • देश के लोग अब मोबाइल ऍप के माध्यम से अपनी बीपीएल सूची की जांच कर सकते है । हमने बीपीएल सूची देखने का पूरा तरीका नीचे दिया हुआ है आप उसे विस्तारपूर्वक पढ़े ।
  • सबसे पहले आपको अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा । इसके बाद आपको इसके सर्च बार में बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ऍप को लिख कर सर्च करना होगा ।
  • उसके बाद आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपका ऍप डाउनलोड हो जायेगा ।एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा और वहां पर चेक लिस्ट का एक लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके फोन में एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी पूछी गयी होगी जैसे राज्य, जिला का नाम आदि। आप फॉर्म में सारी सही सही जानकारी भर दें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके फोन में बीपीएल धारको की सूची आजायेगी आप अपना ढूंढ सकते हैं।

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके BPL List Bihar 2025 PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download BPL List Bihar PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!