अतिथि शिक्षक फॉर्म (Guest Teacher Form) PDF

1.21 MB / 2 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
अतिथि शिक्षक फॉर्म (Guest Teacher Form MP)

अतिथि शिक्षक फॉर्म (Guest Teacher Form)

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की अधिसूचना जारी की है जिसे आप व्यापम की वेबसाइड http://gfms.mp.gov.in/  से डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अतिथि शिक्षक फॉर्म – Overview

पीडीएफ का नाम अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म
सम्बंधित राज्य मध्य प्रदेश
वित्तीय वर्ष 2024-2025
उदेश्य राज्य में अतिथि शिक्षकों की भर्ती करना
लाभार्थी इक्छुक उमीदवार
अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन २०२२ लास्ट डेट अभी उपलब्ध नहीं है
आधिकारिक वेबसाइट gfms.mp.gov.in

अतिथि शिक्षक फॉर्म के लिए अनलाइन आवेदन कैसे करें

चरण 1: सबसे http://gfms.mp.gov.in/ पर जाएँ और थोड़ा सा होम पेग को स्क्रॉल करके नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है ।

चरण 2: आपको पहले अपनी बेसिक जानकारी नीचे दिखाए गए फॉर्म पर दर्ज करें और अपना आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करें ।

चरण 3: आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे नीचे दिखाए गए इमेज के अनुसार आपकी स्क्रीन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में तथा साथ ही एक पासवर्ड दिखाई देगा जिसका प्रिंट निकाल कर आप रख लें । अब इस आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आपको GFMS पोर्टल में लॉगिन करना होगा ।

चरण 4: अब यहाँ पर अपनी एजुकेशन डिटेल्स को बारी बारी से सेव करें। इस तरह आप अतिथि शिक्षक के लिए आप खुद रजिस्ट्रशन कर पाएंगे । ध्यान रखें यह रजिस्ट्रेशन नए अभ्यर्थियों के लिए है न की पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थी के लिए

अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म  के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ़ प्रारूप मे डाउनलोड करे।
  • इसके बाद इसमे पूछी गए जानकारी को सही तरीके से दर्ज करे और जरूरी दातावेज को साथ मे लगाकर इस फॉर्म को जमा कर दे

अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म – आवश्यक दस्तावेज

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखें जैसे की:-

  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • स्नातक (UG)
  • स्त्रातकोत्तर (PG)
  • जाति प्रमाण पत्र(Cast Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र  (Experience Certificate) आदि

Download अतिथि शिक्षक फॉर्म (Guest Teacher Form) PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!