Rajasthan Budget 2024 25 PDF

0.71 MB / 51 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Rajasthan Budget 2024 25 Hindi
Preview PDF

Rajasthan Budget 2024 25

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया जिसमे उन्होंने 70,000 नई नौकरियां आने का ऐलान किया। इसके अलावा वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों मां पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने की भी घोषणा की। इस बजट में 31 मार्च 2023 से पहले कटे हुए कृषि बिजली कनेक्शन ग्राहकों को मूल बकाया राशि 6 महीने की किस्तों में जमा करवाने का विकल्प भी मिलेगा। कृषि श्रेणी के अलावा अन्य कैटिगिरी के ग्राहक अगर पूरा बकाया बिल एक साथ जमा कराते हैं तो उनका ब्याज और पेनल्टी माफ की जाएगी।

Rajasthan Budget 2024 Highlights

  1. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों में पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने सहित कई घोषणाएं कीं।
  2. वित्त मंत्री ने बजट में कर्मचारियों को पदोन्नति में डीपीसी के लिए दो साल की छूट दी है।
  3. वहीं, वेतन और जीपीएफ की सभी सूचनाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जाएंगीं।
  4. इसके अलावा पेंशन रिटायरमेंट डे पर ही जारी की जाएगी।
  5. किसानों को गेहूं पर125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का एलान। इस पर 250 करोड़ रुपए का व्यय होगा। श्रीअन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिए जाएंगे बीज। वहीं, चीनी और गुड पर मंडी शुल्क समाप्त करने का एलान किया गया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड’ की घोषणा।
  6. जयपुर मेट्रो लाइन का होगा विस्तार। टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबावाड़ी से होते हुए विद्याधरनगर तक मेट्रो रूट करने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी।
  7. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने स्कूल-अस्पताल के लिए 1000 करोड़ दिए। राज्य के लाडपुरा, नसीरावाद, डग, गोमुंडा, मालपुरा में कोई योजना लागू नहीं हुई थी। इस वजह से इन इलाकों में अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  8. 25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल।
  9. 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 3,00 करोड़।
  10. 70,000 सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा।
  11. ईआरसीपी (ERCP) के लिए 45,000 करोड़ का प्रावधान।
  12. ERCP का विस्तार, अब 21 जिलों को मिलेगा फायदा।
  13. 450 में गैस सिलेंडर देने का फैसला।
  14. 70 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। युवाओं की काउंसलिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनेंगे।
  15. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12वीं तक छात्राओं को एक हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इससे 70 लाख छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
  16. वहीं, जयपुर के पास हाईटेक सिटी विकसित की जाएगी। इसमें आईटी, एआई, एमएल सहित अन्य न्यू सब्जेक्ट के संस्थान स्थापित करने के लिए कंपनीज को छूट दी जाएगी।
  17. गरीब परिवारों में बालिका के जन्म पर एक लाख रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। इसके लिए लाडो योजना शुरू की जाएगी।
  18. सरकार ने सड़कों के लिए पंद्रह सौ करोड़ रुपये की घोषणा की है।
  19. सौर ऊर्जा के लिए राजस्थान में पीएमयू का गठन कर घरों पर 5 लाख से अधिक सोलर यूनिट का गठन किया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रतिमाह 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी।
  20. बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी।
  21. जल जीवन मिशन में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिया जाएगा। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।

Download Rajasthan Budget 2024 25 PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!