PM Kisan 20th Installment Date List PDF

2.3 MB / 1 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
PM Kisan 20th Installment Date List

PM Kisan 20th Installment Date List

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है। अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार की ओर से किस्त जुलाई 2025 पहले हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है। इस किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने E-KYC पूरा किया है और जिनका आवेदन सत्यापित हो चुका है।

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी PM Kisan योजना की स्थिति को आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करते रहें। वेबसाइट पर जाकर आप अपनी किस्त की स्थिति, ई-केवाईसी स्टेटस और नामांकन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी किसान को अभी तक पिछली किस्त नहीं मिली है, तो वह अपने नजदीकी CSC सेंटर या कृषि विभाग में जाकर जानकारी ले सकता है। अब तक सरकार 19 किश्तें किसानों को दे चुकी है। अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि सरकार जून के अंत तक 20वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

PM Kisan 20th Installment Date List 2025

Installment NumberRelease Date
1st InstallmentFebruary 24, 2019
2nd InstallmentMay 2, 2019
3rd InstallmentNovember 1, 2019
4th InstallmentApril 4, 2020
5th InstallmentJune 25, 2020
6th InstallmentAugust 9, 2020
7th InstallmentDecember 25, 2020
8th InstallmentMay 14, 2021
9th InstallmentAugust 10, 2021
10th InstallmentJanuary 1, 2022
11th InstallmentJune 1, 2022
12th InstallmentOctober 17, 2022
13th InstallmentFebruary 27, 2023
14th InstallmentJuly 27, 2023
15th InstallmentNovember 15, 2023
16th InstallmentFebruary 28, 2024
17th InstallmentJune 18, 2024
18th InstallmentOctober 5, 2024
19th InstallmentFebruary 24, 2025
20th InstallmentJuly, 2025 (expected)

पीएम किसान योजना 20वीं किस्त 2025 – आने से पहेले निपटा लें ये 4 काम

1. अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं

PM Kisan योजना की राशि आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो तुरंत बैंक जाकर या ऑनलाइन यह काम पूरा कर लें, वरना पेमेंट फेल हो सकता है।

2. e-KYC कराना अनिवार्य

सरकार ने सभी PM Kisan लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। बिना e-KYC के आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से हटाया जा सकता है।

तीन तरीकों से कर सकते हैं e-KYC

OTP आधारित e-KYC: अगर आधार मोबाइल से लिंक है, तो PM Kisan पोर्टल पर OTP से वेरीफाई करें।

बायोमैट्रिक e-KYC: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट से पहचान कराएं।

फेशियल ऑथेंटिकेशन: वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग किसानों के लिए CSC पर चेहरा पहचान कर e-KYC की सुविधा उपलब्ध है।

3. लैंड रिकॉर्ड का वैरिफिकेशन कराएं

PM Kisan योजना उन्हीं किसानों को मिलती है जिनके पास कृषि योग्य लैंड है। अगर आपके लैंड डॉक्यूमेंट सही नहीं हैं या वे आधार या PM Kisan ID से लिंक नहीं हैं, तो आपकी किश्त रुक सकती है। कई राज्यों ने लैंड वैरिफिकेशन अभियान चलाए हैं, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश।

4. अपने स्टेटस को ऑनलाइन चेक करें

किसान खुद घर बैठे अपने एप्लिकेशन के स्टेटस को देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

Know Your Status या Beneficiary Status पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

इसके अलावा, अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे नाम की स्पेलिंग, IFSC कोड, खाता नंबर आदि जरूर चेक करें।

Download PM Kisan 20th Installment Date List PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!