प्रदीप मिश्रा जी के टोटके
प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय भक्ति कथाकार होने के साथ-साथ आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हैं जहां से हम उंन्हे फ्री में देख सकते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले है।
प्रदीप मिश्रा जी के टोटके, प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण के टोटके, प्रदीप मिश्रा के टोटके, तुमरूका जी के उपाय, शिव पुराण के उपाय, सोमवार के उपाय प्रदीप मिश्रा, पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताये गए उपाय, प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय, पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए सभी बीमारियों के उपाय बताइए, पंडित प्रदीप मिश्रा जी कौन हैं, पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF, शिव पुराण की कथा के उपाय, प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के द्वारा बताये गए उपायों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
प्रदीप मिश्रा जी के टोटके – जानकारी
पूरा नाम | पंडित प्रदीप मिश्रा |
उपनाम | रघु राम |
जन्म | 1980 |
जन्म स्थान | सीहोर, मध्य प्रदेश, भारत |
आयु/उम्र | 42 वर्ष |
पेशा | अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक |
के लिएप्रसिद्ध | भजन |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता कानाम | श्री रामेश्वर दयाल मिश्रा |
भाई-बहन | 2 भाई {दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा} |
प्रदीप मिश्रा जी के टोटके और उपाय
प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके बच्चे को डरने से रोकने के लिए
मिश्रा जी अपनी कथा में कहते हैं कि अगर आपका बच्चा बहुत डरता है तो आप इस प्रयोग को करके इस समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसके लिए आपको सोमवार के दिन बेलपत्र का कांटा मावे में डालकर थोड़ी सी शक्कर डालकर उसका एक लड्डू बनाना है और उसके बाद उस बच्चे पर 12 बार उतारकर किसी कुए के अंदर डाल देना हैं इससे उस बच्चे की रात को डरने और रोने जैसी समस्याएं हल हो जाएगी ।
बेलपत्र का टोटका धन प्राप्त करने के लिए
अगर कोई व्यक्ति धन प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रदीप मिश्रा जी के इस शिव पुराण के टोटके को करके इस समस्या का निवारण कर सकता है । मिश्रा जी दावा करते हैं कि इस उपाय को करने से उस व्यक्ति को बहुत बड़ा फायदा होगा इसके लिए आपको सुबह जल्दी नहा कर बड़ी बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाना है।
ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है। धन की कमी के कारण आप जिस समस्याओं से जूंझ रहे होते हैं उसका निराकरण जल्द ही होता है।
प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय
सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेल पत्र के माध्यम से परीक्षा में पास होने के उपाय बताए हैं मिश्रा जी कहते हैं की परीक्षा में पास होने के लिए एक बेलपत्र पर शहद लगा दीजिए और उस बेलपत्र को बच्चे की हाथ से शिवलिंग पर चिपका दीजिए ऐसा करने से बच्चा परीक्षा में पास होने के साथ अच्छे नंबर भी लाएगा।
प्रदीप मिश्रा जी के कमर दर्द और सिर दर्द के टोटके
आजकल हर व्यक्ति शरीर की किसी ने किसी दर्द को लेकर परेशान है ,वही कमर दर्द और सिर दर्द तो आम बात ही हो गई है। अगर आप भी ऐसी ही कोई समस्या से जुंझ रहे हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको कार्तिक महीने के सोमवार को वट के 1 पत्ते पर लाल चंदन से 5 बार ओम लिखकर नदी के अंदर प्रवाहित करना है।
यह करने से न केवल आपका कमर दर्द और सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा बल्कि आप खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ भी महसूस करेंगे।
जो आपसे जलते हैं उनकी जलन को दूर करने के लिए टोटके
प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के इस टोटके से अगर आपसे कोई जलन रखते है। उस जलन को दूर कर सकते है । इसके लिए आपको महिने की एक दशमी के दिन धतूरे का एक फूल और बेलपत्र को इस तरह से शिवलिंग चढ़ाना होगा कि वह गिरे नहीं । बस ऐसा करने से आपसे जो जलते हैं वे जलना बंद हो जाएंगे ।
प्रदीप मिश्रा के धन संबंधी समस्या के लिए बेलपत्र टोटके
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आपको प्रदीप मिश्रा का यह टोटका इस समस्या का निराकरण करेगा। इसके लिए आपको मंगलवार के दिन शिवलिंग पके चावल से ढकना है और उसके बाद उस पर साथ बिल पत्र चढ़ा देना है ऐसा करने से आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होगी और इसके साथ ही आपने जो भी कर्ज लिया है उससे भी मुक्ति मिल जाएगी।
बच्चा अगर बार बार बीमार पड़ता है तो पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके
अगर आपके घर में कोई भी छोटा बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए भी प्रदीप मिश्रा जी ने शिवपुराण का एक टोटका बताया है जिसके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए। इसके लिए आपको एक आटे का दीपक तैयार करना है उसके अंदर तिल का तेल और चार बत्ती डालकर उसे जला लेना है उसके बाद बच्चे के सिर पर 21 बार उतार कर अवधूतेश्वर महादेव का आह्वान करना है।
अब इसको किसी चौराहे पर आपको तब जलाना है जब आसपास कोई नहीं देख रहा हो। वैसे आपका बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा और वह बार-बार बीमार नहीं होगा।
बीमारियों के लिए बेलपत्र उपाय
अगर आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद लाभकारी हैं। इसके लिए आपको बेलपत्र के पेड़ के नीचे का एक पत्ता उठाकर उस के सामने शिव और शक्ति का नाम लेकर यानी भगवान शंकर पार्वती का नाम लेकर दो बाती का दीपक जलाएं और शिव शक्ति से प्रार्थना करें कि शरीर से जुड़ी इस बीमारी को स्वस्थ करें और इस बेलपत्र को उठाकर उसी स्थान पर चबा लें और बिल पत्र खाने से पूर्व शिव शक्ति से यह आग्रह करें कि इस बेलपत्र को औषधि बनाएं, ऐसा करने से आप जिस भी गंभीर रोग से ग्रसित हैं उसका निराकरण हो जाएगा और आप बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके प्रदीप मिश्रा जी के टोटके PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।