Vridha Pension List UP 2024-25 – वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी कैसे चेक करें PDF

1.01 MB / 1 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Vridha Pension List UP (वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी) 2024-25
Preview PDF

Vridha Pension List UP 2024-25 – वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी कैसे चेक करें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh (UP)) सरकार भी प्रदेश के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत योग्य लोगों को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वृद्धा पेंशन योजना के तहत जिस भी व्यक्तिओ की आयु 60 वर्ष से अधिक है उसको हर माह 500 से 1000 रूपए की पेंशन राशि दि जाएगी। जिन वृद्ध की आयु 60 से 79 के बीच में होती है उनको 1000 प्रतिमाह की पेंशन राशि मिलता है।जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक होता है उनको 500 रूपए प्रतिमाह मिलता है।

वृद्धा पेंशन: Eligibility criteria

Vridha Pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:

  • वृद्धा पेंशन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की इनकम सालाना 46,080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की सालाना इनकम 56,460 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ उठा रहे हैं, तो फिर इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • इस योजना के तहत योग्य लोगों को 1000 रुपये प्रति माह मिलते हैं।
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

Vridha Pension List UP 2024-25 – कैसे चेक करें

स्टेप-1: सबसे पहले आपको UP Pension Portal जैसे कि sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां पर मोबाइल नंबर की मदद से खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगइन कर लें।

स्टेप-2: इसके बाद टॉप मेन्यू से Old Age Pension (वृद्धावस्था पेंशन) वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

vridha-pension-yojana-portal
vridha-pension-yojana-portal

स्टेप-3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024-25 नजर आएगी।

स्टेप-4: अब आपको अपना  अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव सलेक्ट कर लें। इसके बाद पेंशनर की संख्या दिखाई देने वाले नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने गांव या शहर का Old Age Pensioner List दिखाई देगा।

Vridha Pension Yojana UP के लिए कैसें आवेदन करें

यूपी पेंशन स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: यूपी पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद Old Age Pension वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जो आपको टॉप मेन्यू में मिलेगा।

vridha-pension-apply-link
vridha-pension-apply-link

स्टेप-2: अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप-3: इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल को दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें।

स्टेप-4: फिर आपको डिक्लरेशन सेक्शन वाले बॉक्स को चेक करना होगा, फिर Submit बटन पर क्लिक करें। आप चाहें, तो आवेदन फॉर्म को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन: टोल फ्री नंबर

वृद्धा पेंशन के लिए आप फोन नंबर 0522-3538700 या फिर टोल फ्री नंबर 18004190001 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, Samaj Kalayan Vibhag (UP) का पता है-

Kalyan Bhawan Prag Narayan Road, Lucknow – 226001 और ईमेल-आईडी [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं।

FAQs on Old Age Pension

क्या वृद्धा पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक को बैंक खाते की आवश्यकता है?

हां, पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए आपको एक्टिव बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।

वृद्धा पेंशन आवेदक को पेंशन राशि कब मिलती है?

आवेदक को समाज कल्याण अधिकारी से अनुमोदन की तारीख से पेंशन राशि के साथ अधिकृत किया जाएगा।

वृद्धा पेंशन आवेदक पेंशन से एक बार में कितने पेंशन प्राप्त कर सकता है।

आवेदक पेंशन से एक बार में केवल एक पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) प्राप्त कर सकता है।

क्या आवेदक एक ही या विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए एक से अधिक आवेदन कर सकता है?

नहीं, किसी भी पेंशन का लाभ उठाने के लिए केवल एक आवेदन भरना है। यदि आवेदक द्वारा अधिक आवेदन भरा जाता है तो आवेदक से संबंधित सभी अभिलेखों को डुप्लिकेट खाता विवरण के रूप में खारिज कर दिया जाता है।

क्या सरकारी कर्मचारी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है?

नहीं, सरकार कर्मचारी इस पेंशन स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन राशि कब मिलेगी ?

एक वित्तीय वर्ष में पेंशन राशि 4 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है (अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च तक)

वृद्धा पेंशन आवेदन कहां और कैसे भरें?

आवेदक को www.sspy-up.gov.in पर वृद्धावस्था पेंशन का चयन करें और फिर “आवेदन करें” विकल्प का चयन करें और “न्यू एंट्री फॉर्म” का चयन करें और आवेदन पत्र में डिटेल भरें।

Download Vridha Pension List UP 2024-25 – वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी कैसे चेक करें PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!