Gogo Didi Yojana Jhnarkhand Form Check Eligibility and Benefits PDF

0.13 MB / 1 Pages
1 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
Gogo Didi Yojana Jhnarkhand Form Check Eligibility and Benefits
Preview PDF

Gogo Didi Yojana Jhnarkhand Form Check Eligibility and Benefits

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में गोगो दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत राज्य में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंइयां योजना के विकल्प के रूप में पेश की गई है जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फॉर्म भरेंगे।

इस योजना के तहत राज्य में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए देने की बात कही गई है। अपने चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा इसे शामिल कर रही है। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई। फार्म भराने का काम बूथ स्तर के कार्यकर्ता करेंगे।

Gogo Didi Yojana मिलने वाले लाभ

  • गोगो दीदी योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं तथा बेटियों को हर महीने ₹2100 यानी कि प्रतिवर्ष ₹25,200 प्राप्त होंगे।
  • योजना का लाभ झारखंड राज्य की प्रत्येक गरीब परिवार की महिला तथा बेटी आवेदन कर लाभ ले सकती है।
  • बालिका को जन्म के साथ ही मिलेगी सम्मान राशि भाजपा के संकल्प पत्र में होगा उल्लेख।
  • गोगो दीदी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज में जीवन यापन कर सकती है।
  • सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली राशि DBT के माध्यम से महिलाओं की बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

गोगो दीदी योजना 2024 पात्रता

  • इस योजना का लाभ झारखंड राज्य की बेटी या माता आवेदन कर ले सकती है।
  • इस योजना का लाभ 18 Years से मिलाना सुरु हो जायेगा। माँ और बेटी दोनों को मिलेगा
  • अगर महिला के परिवार को वार्षिक आय 3 लाख रुपए या उससे कम है तो वह आवेदन के लिए पात्र है।
  • महिला के पास खुद का बैंक खाता होना जरूरी है जो आधार से लिंक हो, लाभ के लिए पात्र नहीं होगी।
  • अगर महिला झारखण्ड राज्य के मूल निवासी है तो ही वह इसमें आवेदन कर सकती है।
  • अगर परिवार के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी कार्यरत है या आयकर दाता का हिस्सा है तो उस परिवार की महिला भी इसमें आवेदन नहीं कर सकती है।

Short Summary Gogo Didi Yojana Jhnarkhand Form

योजना का नाम झारखंड गोगो दीदी योजना
प्रस्तुत झारखंड भाजपा
उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना।
लाभार्थियों झारखंड राज्य के नागरिक
फ़ायदे Rs. 2100/ per month
पात्रता मानदंड झारखंड में रहने वाली महिलाएं
आवेदन प्रारंभ 06 & 07 अक्टूबर 2024
आवेदन फॉर्म कहा मिलेगा। वोटिंग बूथ पर 06 & 07 अक्टूबर 2024
आयु सीमा 18 to 49 years
Official website GOGO DIDI Portal

Required Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Gogo Didi Yojana Jharkhand 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

    • गोगो दीदी योजना का आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से लिया जा रहा है। इसका आवेदन 2 दिन चलेगा 6 अक्टूबर तथा 7 अक्टूबर 2024 को। आवेदन करने के लिए तथा फॉर्म भरने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी वोटिंग बूथ पर जाएं। जहां वह वोट करने जाती है वहीं भूत पर जाना होगा वहां पर बूथ अध्यक्ष इसका फार्म भरेंगे।
    • Gogo Didi Yojana Application Form PDF Download याद रखना फॉर्म केवल 100 महिलाओं का ही भरा जाएगा। जितना जल्दी हो सके जाए तथा अपना फार्म भरवाए। बूथ अध्यक्ष आपका फॉर्म भर के जमा करेंगे और आपको एक रिसीविंग भी देंगे। भाजपा की सरकार बनने के बाद फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर महिलाओं को फोन करके उनसे बायोडाटा मांगा जाएगा उसके बाद लाभुकों का श्रेणी में जोड़ा जाएगा फिर हर महीने ₹21 मिलने शुरू हो जाएंगे।

Download Gogo Didi Yojana Jhnarkhand Form Check Eligibility and Benefits PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!