MP Excise Policy 2024 25 PDF

2.92 MB / 49 Pages
0 likes
share this pdf Share
DMCA / report this pdf Report
MP Excise Policy 2024 25
Preview PDF

MP Excise Policy 2024 25

MP Excise Policy 2024 25 which is applicable from 1st April 2024 to 31st March 2025. आबकारी विभाग की इस बार 10 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी है। आबकारी विभाग ने देशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी छह प्रतिशत और विदेशी शराब पर 10 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी की है।

वर्ष 2024-25 के लिए शराब दुकानों के नवीनीकरण एवं लॉटरी में असफल आवेदक ठेकेदारों की धरोहर राशि लौटाई जाएगी। इसके लिए आबकारी आयुक्त ने सभी सहायक आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों के पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे आवेदकों की धरोहर राशि एमपी टेंडर्स पोर्टल पर संबंधित टेंडर में आवेदक को निरस्त कर वापस की जाएगी।

भोपाल संभाग में 187 में से 138 समूह, ग्वालियर-चम्बल में 197 में से 177 , इंदौर में 177 में से 94, जबलपुर में 183 में से 74 , शहडोल -रीवा संभाग में 102 में से 29, सागर में 118 में से 52, उज्जैन संभाग में 191 में से 53 समूह रिन्यू हुए हैं। रिन्यू नहीं होने वाले जिलों में विदिशा, झाबुआ,. आलीराजपुर, धार, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, रीवा, सतना, उमरिया, दमोह, टीकमगढ़, रतलाम, देवास आदि है। 10 जिले ऐसे हैं जहां 90 प्रतिशत या अधिक समूह रिन्यू हुए हैं।

Download MP Excise Policy 2024 25 PDF

Free Download
Welcome to 1PDF!