UP Board OMR Sheet 2024
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रयोग में आने वाली ओएमआर शीट का नमूना एवं इसे भरे जाने के लिए निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।
OMR Answer शीट में सही उत्तर देने के लिए निर्देश
- OMR शीट पर जवाब के लिए गोले को नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से भरें.
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, आंसर शीट में दिए गए क्रमांक के सामने संबंधित गोले में निशान लगाकर दें. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे.
- OMR शीट पर जवाब देते समय कटिंग या ओवर राइटिंग नहीं करनी है.
- OMR पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें साथ ही उसे खुरचें नहीं. ऐसा करने पर उस उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा.